[ad_1]

Satna News District Collector Anurag Verma inspected the works of Jal Jeevan Mission

निरीक्षण करते हुए कलेक्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सतना जिले में अपने नियमित क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अनुराग वर्मा रामनगर तहसील क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होंने पांच विकासखंड के लिए क्रियान्वित की जा रही बाणसागर ग्रामीण समूह नल जल योजना फेज वन के कार्यों का निरीक्षण किया।

उन्होंने बाणसागर के समीप मारकण्डेय में बनाए जा रहे इन्टेकवेल को देखा और पाइप लाइन एचटीपी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों में और भी गति लाने के निर्देश दिए, ताकि समय सीमा के अनुसार गोरसरी पहाड़ के टनल के रामनगर क्षेत्र की ओर के गांवों में 30 जून तक पीने का पानी नल जल से पहुंचाया जा सके।

उन्होंने गोरसरी पहाड़ में बन रही टनल में अंदर तक जाकर निर्माण कार्य और टनल खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बाणसागर ग्रामीण समूह नल जल योजना फेज-2 के तहत झिन्ना में प्रस्तावित इन्टेकवेल और अन्य प्रस्तावित कार्यों के साइट का निरीक्षण किया तथा जल निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मर्यादपुर झिन्ना में प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने मर्यादपुर और झिन्ना के बैंक शाखाओं में जाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शेष हितग्राहियों के खाते को आधार और डीबीटी सक्रिय कराने की कार्रवाई का अवलोकन किया। शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े तथा क्रियान्वयन एजेंसी एलएण्डटी जल निगम के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *