
मौसम
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में शुक्रवार को मौसम बदला-बदला रहा। दिन का तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जैसे ही शाम हुई तो इंदौर के विजय नगर, पलासिया में बूंदाबांदी हुई तो वहीं इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र में ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मध्यप्रदेश में बारिश के दो सिस्टम फिर एक्टिव हो गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नमी से लोकल सिस्टम भी बना है। नौतपा में शुरुआत के तीन-चार दिन हल्की बारिश हो सकती है। मई महीने के आखिरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा। शुक्रवार को शहर में हवा की स्पीड 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि नया सिस्टम ईस्ट यूपी के ऊपर साइकोनिक सल्कुर्लेशन के रूप में है। एक ट्रफ लाइन ईस्ट एमपी और विदर्भ होते हुए तेलंगाना तक गुजर रही है। इस कारण एमपी में नमी है। लोकल सिस्टम के एक्टिव होने से भी दोपहर बाद बादल छा रहे हैं। आगामी कुछ दिन तक यह स्थिति बनी रहेगी। 23 मई से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जो 27-28 मई तक एक्टिव रह सकता है। इस कारण हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। 25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो रही है। अनुमान है कि नौतपा के शुरुआत तीन-चार दिन तक प्रदेश में बारिश होगी।
आधा इंदौर तेज धूप में तपा
दिनभर आधे इंदौर में तेज धूप रही और कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे। दोपहर से आए बादलों ने अन्नपूर्णा, महू वाले क्षेत्र में ठंडक दी। वहीं बंगाली, बायपास क्षेत्र समेत देवास नाके वाले भाग में तेज गर्मी और उमस की वजह से लोग परेशान रहे।