[ad_1]

Jabalpur: Block education officer arrested for taking bribe

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत्त शिक्षक से फंड की राशि जारी करने की कार्रवाई के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के अनुसार मंडला जिले के नैनपुर से 30 अप्रैल 2023 को प्रदीप कुमार पंडित शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने जीपीएफ, जीआईएसएल, ग्रेच्युटी आदि की राशि के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमडी सोलंकी के समक्ष आवेदन किया था। कार्रवाई के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 30 हजार रुपये की  रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त विभाग से की थी।

शुक्रवार की दोपहर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पीड़ित ने रिश्वत की रकम लेकर रखी। तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *