class="post-template-default single single-post postid-2143 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Jalaun Accident, Bus overturned on the highway, cleaner died and more than 40 injured

जालौन सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जालौन जिले में कालपी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें साईं मंदिर के पास अहमदाबाद से कानपुर जा रही शताब्दी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई, जबकि बस परिचालक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि बस का पटा टूटने से हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे शताब्दी बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बस जैसे ही कालपी कोतवाली के हाईवे स्थित साईं मंदिर के पास पहुंची, तभी बस का पटा टूट गया। बस चला रहे चालक का स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *