
महापौर अशोक तिवारी को गदा देते उपमंख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य व नगर आयुक्त शिपू गिरि
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में मेयर ने जब शपथ ली तो परंपरा के अनुसार नगर आयुक्त ने उन्हें चांदी की गदा थमाई, फिर गदा को टेबल पर रखा। शपथ ग्रहण के बाद मेयर ने शनिवार को नगर निगम में अवकाश की घोषणा कर दी। इसके साथ हर हर महादेव के जयघोष से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर गूंज उठा।
यह भी पढ़ें-
सबका अपना पहनावा
शपथ ग्रहण में भाजपा पार्षद अलग रंग में दिखे। सब केसरिया साफा और कुर्ता पहनकर आए। इसी वेशभूषा में शपथ भी ली। उधर, कांग्रेस के पार्षद सफेद शर्ट और काला पैंट पहनकर आए। मुस्लिम महिलाओं ने बुर्के में शपथ ली। सपा पार्षदों ने लाल टोपी पहनकर शपथ ली।