[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी

Updated Sun, 28 May 2023 01:36 AM IST

तय समय सीमा के भीतर अदायगी नहीं करने पर संपत्ति होगी कुर्क

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। नगर निगम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत नंदिनी सिनेमाघर के संचालक को पर साढ़े दस लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया होने पर नोटिस जारी किया है। तय समय के भीतर बकाया की अदायगी नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई होगी।

इसके अलावा सीपी मिशन कंपाउंड निवासी राजेश साहू पर नौ लाख, भगवंतपुरा निवासी परमजीत सिंह पर सात लाख, सिविल लाइन निवासी रजनी जैन का आठ लाख रुपये का गृहकर बकाया होने पर नगर निगम द्वारा कई बार नोटिस जारी किया गया। लेकिन बकायेरारों द्वारा नोटिस की अनदेखी। जिस पर संपत्ति के स्वामियों को धारा 503, 506 व 112 के तहत नोटिस जारी कर किया है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डीएम कटियार ने बताया की तय समय सीमा के भीतर गृहकर जमा नहीं संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *