[ad_1]

Bhopal News: After the cancellation of lease of 352 acres of land in Bhopal, the administration took back the

भोपाल जिला प्रशासन ने 352 करोड़ कीमत की जमीन का कब्जा वापस लिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने सालों पहले घोड़े पालने दी गई 20 एकड़ जमीन की लीज निरस्त होने के बाद कब्जा वापस लिया। यह जमीन मुंबई के गोकलदास फर्म को सालों पहले घोड़े पालने के लिए दी गई थी। सूरज नगर ज्यूडिशियल एकेडमी के पीछे स्थित जमीन की मार्केट वैल्यू करीब 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। 

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जमीन का कब्जा प्रशासन ने वापस लिया है। यह जमीन सालों पहले गोकुलदास नाम की फर्म को घोड़े पालने के लिए लीज पर दी गई थी। इस जमीन की लीज खत्म हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से संबंधित को नोटिस दिए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने जमीन पर बने निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया। वह मकान पहले से जर्जर थे। इसके बाद शासन ने 20 एकड़ जमीन पर वापस कब्जा लिया गया। इस कार्रवाई में टीटी नगर एसडीएम संतोष बिटोलिया, तहसीलदार अविनाश मिश्र, नगर निगम समेत अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *