
शिवपुरी में शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान डांस करते शिक्षक।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शिवपुरी जिले में एक करैरा ब्लॉक से शिक्षकों की ट्रेनिंग के दौरान एक शासकीय शिक्षक और शिक्षिका का डांस का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल हुए इस वीडियो में डांस के दौरान शिक्षक शिक्षिका पर फ्लाइंग किस तक फेंकते नजर आ रहे हैं। वीडियो 16 मई का बताया गया है।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है, जहां शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए सीसीएलई प्रशिक्षण दिया जा रहा था। शिक्षकों को सतत् और व्यापक शिक्षा की मूल अवधारणाओं को समझने एवं शिक्षक कक्षा में रोचक एवं आनंदमयी वातावरण में अपने कौशलों का विकास कर सकें इसलिए शिक्षक संवर्ग के लिए सीसीएलई प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन सीसीएलई की इस ट्रेनिंग ने शिक्षक शिक्षिकाओं को कुछ और सिखाया जा रहा था।