संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Updated Sat, 06 May 2023 11:53 PM IST
ललितपुर। घर में बने टपरे में लगी लकड़ी पर तौलिया के फंदे से फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना जखौरा के ग्राम कडेसरी निवासी महेश पुत्र रट्टी प्रजापित ने शुक्रवार की शाम अपने घर में टपरे में लकड़ी से तौलिया के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संबध में मृतक जीजा परशुराम निवासी रामपुर व साले भागीरथ निवासी गनगौरा ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब चार बजे महेश नशे में घर आया और तौलिया से टपरा में लगी लकड़ी पर फांसी लगाने लगा। यह देखकर महेश की पत्नी हरकुंवर ने फांसी लगाने से रोका तो उसने हरकुंवर को धक्का दे दिया। इस पर हरकुंवर चिल्लाती हुई मदद के लिए घर से बाहर मोहल्ले में भागी और लोगों को जानकारी दी। जब वह वापिस लौटकर आई तो यहां पर महेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जीजा व साले ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण बताया है। मृतक दो भाई-एक बहिन में बड़ा था और उसकी चार पुत्रियां हैं। वह एक ढाबा पर मजदूरी का काम करता था।