
पूर्व बसपा विधायक शीला त्यागी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विधानसभा चुनाव आते ही नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रविवार को बहुजन समाज पार्टी की पूर्व विधायक शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल हुई।
रीवा जिले के मनगवां से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रही शीला त्यागी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कमलनाथ ने त्यागी का पार्टी सदस्यता का फार्म भरवाकर सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर नाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और सिद्धातों से प्रेरित होकर श्रीमती त्यागी पार्टी में शामिल हो रही हैं।
वहीं, शीला त्यागी ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी की नीतियों और 15 महीने की कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में हुये विकास कार्यों से प्रेरणा मिली और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी पार्टी है, जो सभी वर्गो के हितों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो जिम्मेदारी उन्हें देगी, पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर लोगों को पार्टी से जोड़कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगी।