Complaint filed against Australian player Mitchell Marsh in Aligarh

तहरीर दिखाते पंडित केशवदेव गौतम
– फोटो : स्वयं

विस्तार


क्रिकेट विश्वकप जीतने के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श के ट्रॉफी पर पैर रखकर वायरल हुए फोटो पर विवाद बढ़ने लगा है। 21 नवंबर को भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पं. केशव देव ने उनके खिलाफ थाना देहलीगेट में तहरीर दी है। वहीं प्रधानमंत्री और खेलमंत्री को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

पं. केशव देव ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से उन्होंने सोशल मीडिया पर विश्वकप जीतने के बाद की एक तस्वीर देखी। जिसमें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श विश्वकप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे हुए थे। जिससे देश के 140 करोड़ लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है। विश्वकप का फाइनल मुकाबला जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था। उन्होंने बताया कि मिशेल ने इसका अपमान किया। जिससे उनकी और देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। 

उन्होंने थाना देहली गेट में मिशेल के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही भारत के साथ उनके मैच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है। जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को भी भेजी गई है। इस मौके पर भावेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, शिव कुमार, राम किशन, रवि सक्सेना मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *