Shivpuri News Ban on sale and storage of fertilizers found non-standard

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी जिले में चंबल फर्टिलाइजर एवं केमिकल लिमिटेड गढ़ेपान कोटा, राजस्थान की उर्वरक प्रदायक कंपनी का डीएपी उर्वरक प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर क्रय-विक्रय, स्थानांतरण एवं भंडारण पर रोक लगा दी गई है। 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक एवं अधिसूचित प्राधिकृत अधिकारी यूएस तोमर ने बताया है कि जिले में विक्रेता प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मगरौनी नरवर से चंबल फर्टिलाइजर एवं केमिकल लिमिटेड गढ़ेपान राजस्थान की उर्वरक प्रदायक कंपनी का डीएपी उर्वरक का नमूना लिया गया था।

जो प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने के कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 26 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एसईपीएल लॉट के उर्वरक का शिवपुरी में क्रय-विक्रय, स्थानांतरण एवं भंडारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें