MP News: These trains on Bhopal-Indore route will remain cancelled, pre-non non-interlocking work will be done

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए प्री नॉन नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इससे भोपाल इंदौर रूट भी प्रभावित होगा। जानकारी के मुताबिक आगामी 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक ये काम किया जायेगा।

निरस्त होने वाली गाड़ियां 

1-   23 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी ।

2- 29 नवम्बर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 नवम्बर को संत्रागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3-  22 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 24 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2023 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4-  25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972  शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5- 25 नवम्बर व 02 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830  शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 28 नवम्बर व 05 दिसम्बर 2023 को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6- 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 27 नवम्बर व 04 दिसम्बर  को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *