MP Election 2023 BJP-Congress alert regarding vote counting will give tips to candidates

मध्यप्रदेश चुनाव 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ भाजपा कांग्रेस भी पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए दोनों ही प्रमुख दल अपने-अपने प्रत्याशियों और काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट को खास टिप्स देंगे। इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां भी कर ली हैं। बता दें, 17 नवंबर को एमपी की 230 सीटों पर मतदान हुआ है, इसकी मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

इधर, कांग्रेस ने अपने सभी 230 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए राजधानी भोपाल में 26 तारीख को बैठक रखी है। इसके लिए उन्हें भोपाल बुलाया गया है। इस ट्रेनिंग कैम्प में सभी प्रत्याशियों को मतगणना से संबंधित जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रत्याशियों के साथ एजेंट्स को भी टिप्स दिए जायेंगे। 

बीजेपी ने भी की बैठक

इधर, भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी काउंटिंग की तैयारियों को लेकर बीजेपी ऑफिस में बैठक की। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए। बैठक में मतगणना को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए रणनीति बनाई गई। 

आयोग ने भी की वीसी 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भी मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वीसी के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए। राजन ने कहा कि स्ट्रांग रूम का प्रति दिन दो बार सुबह और शाम निरीक्षण करें। विधानसभा क्षेत्रों के लिये आवश्यकता के अनुरूप मतगणना टेबिल लगाएं। सभी मतगणना कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाये, जिससे किसी भी स्तर पर मतगणना में देरी न हो। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *