
सड़क बनने की बंटी मिठाई
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में बिसावर की ग्राम पंचायत बरामई में 50 साल बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ तो महिलाओं ने मंगल गीत गाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया। करीब 220 मीटर लंबा यह रास्ता कच्चा था और कीचड़ और जलभराव की स्थिति थी। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाकर ग्रामीण उम्मीद छोड़ चुके थे और इसे अपनी नियति मान बैठे थे।
वर्तमान ग्राम प्रधान शशि चौधरी ने मंगलवार को इंटरलॉकिंग कार्य का विधि विधान पूर्वक शुभारंभ किया। प्रधान प्रतिनिधि मुकेश चौधरी ने बताया कि 50 साल बाद यह निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय का इसमें सहयोग रहा है। जल्द ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर गांव की महिलाओं की टोली ने मंगल गीत गाए और लड्डू का वितरित किए। ठेकेदार दीपेंद्र शर्मा, विपिन कुमार उर्फ कालू, नेक्सेराम बघेल, नेत्रपाल फौजी, मूलचंद भगत, सुनील बघेल, मनोज बघेल, राहुल चौधरी, बल्देव चौधरी, भगवानदास आदि मौजूद रहे।