accused beat up female advocate in Etah When she went to collect two lakh rupees for plot sale

थाना कोतवाली देहात, एटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली देहात में महिला अधिवक्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दो लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पिटाई का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जमीन बिक्री की रकम लेने के लिए आई तो आरोपियों ने पिटाई कर दी।

अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला छेदालाल गौड़ निवासी अधिवक्ता रीना राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सोमवार को गांव ककैरा लालगढ़ी निवासी जीतेश के पास बकाया रकम दो लाख रुपये लेने आई थी। रुपये मांगे तो जीतेश व एक अन्य युवक ने गाली-गलौज कर पिटाई की। 

यह भी पढ़ेंः- UP: ज्वेलर्स के तीन साल के बेटे को गन पॉइंट पर लेकर दिनदहाड़े लाखों की लूट, भीड़ पर झोंकी फायरिंग; फैली दहशत

थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय ने बताया कि महिला की बहन भी गांव ककैरा में है। जीतेश को प्लॉट बिक्री करने की बात कही जा रही है। इसका दो लाख रुपया बकाया बताया जा रहा है। इस रकम को लेने के लिए ही अधिवक्ता आई थी, तभी हमला करने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः- बांके बिहारी मंदिर: हादसे का मर्म जान गौरव के ‘विवेक’ ने रखी थी कॉरिडोर की नींव, सीएम योगी ने दी थी जिम्मेदारी

वहीं गांव पूंठ में सोमवार देर शाम जमीन के विवाद में टीकम सिंह की बेटी डिंपल व पत्नी सरिता, मौनी पुत्री हरपाल, रेखा पत्नी वीरेंद्र घायल हो गईं। दूसरे पक्ष से अनीता पत्नी रवींद्र घायल हुई हैं। पांचों को मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात आठ बजे भर्ती कराया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें