
चस्पा किया गया पत्र।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया जिले में बनकटा स्थित बंगरा बाजार के प्रधान से बदमाश ने 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी है। न देने पर बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों की हत्या करने की धमकी दी। इसका पत्र गांव के पंचायत भवन से लेकर कई सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर दिया। वहीं सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रधान से रंगदारी मांगने का पत्र वायरल हुआ। प्रधान ने थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।
बनकटा थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार गांव में संदीप यादव ग्राम प्रधान है। संदीप का आरोप है कि खामपार इलाके के एक गांव के रहने वाले बदमाश ने उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी का यह पत्र सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
संदीप के मुताबिक दोपहर में रंगदारी का पत्र गांव के सार्वजनिक स्थल पर चस्पा होने के बाद गांव के लोगों ने जानकारी दी। रंगदारी के पत्र के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है। प्रधान ने इसकी शिकायत बनकटा पुलिस से की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर का वीडियो वायरल: सहेली का कमेंट लगा नागवार, नौका विहार पर जूतम-पैजार