Bhopal Road Accident Engineering student dies in road accident friends flee from the spot

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोपाल के कोहेफिजा थानांतर्गत वीआईपी रोड पर एक्सीडेंट में घायल हुए एक इंजीनियरिंग छात्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी, जिसे लेकर वह बिहार के लिए रवाना हो गए। हादसे के समय उसके साथ कुछ दोस्त भी थे। दोस्तों के बयान होने के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसा किन कारणों से हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र कुमार शाह (21) मूलत: बिहार का रहने वाला था। फिलहाल वह हरिनगर कालोनी, नीलबड़ थाना रातीबड़ में रहता था और एक निजी कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। करीब तीन सप्ताह पहले 27 अक्तूबर को जितेंद्र अपने कुछ दोस्तों के साथ पुराने शहर गया था। खाना खाने के बाद वह वीआईपी रोड घूमते हुए अपने घर लौट रहा था, तभी वीआईपी रोड पर उसका बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में जितेंद्र के सिर में गंभीर चोट आई थी। उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी, जिसे लेकर वह बिहार चले गए। घटना के बाद जितेंद्र को होश नहीं आया था। घटना के समय मौजूद रहे उसके दोस्तों के बयान होने के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसा किन कारणों से हुआ था।

राजस्थान से शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की एक्सीडेंट में मौत

कोहेफिजा थानांतर्गत गुलशन गार्डन के पास सोमवार देर रात सड़क क्रास कर रहे दोस्तों को बीआरटीएस कारीडोर के कट पाइंट पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों युवक राजस्थान से एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे और घटना के समय वह दवाई लेने जा रहे थे। दोनों को टक्कर मारने के बाद कार बैरागढ़ की तरफ भाग निकली, जिसका नंबर नहीं देखा जा सका। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाल रही है।

पुलिस के मुताबिक समीर अली (23) मूलत: फाजिल्सा कालोनी, थाना गलता गेट, जयपुर, राजस्थान का रहने वाला है और सैलून चलाता है। सोमवार सुबह वह अपने एक दोस्त यूसुफ की शादी में शामिल होने के लिए भोपाल आया था। शादी समारोह का आयोजन हलालपुरा बैरागढ़ रोड स्थित गुलशन गार्डन में किया गया था। समीर के साथ उसके कई अन्य दोस्त भी राजस्थान से आए थे। सभी दोस्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिनभर गार्डन में ही रहे। रात करीब सवा दस बजे समीर के दो साथी रईश अली और अशरफ अली कार्यक्रम से निकलकर दवाई लेने के लिए सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए निकले थे। कुछ ही देर बाद गाड़ी टकराने की तेज आवाज आई तो समीर और अन्य लोग बाहर निकले। देखा तो गुलशन गार्डन के सामने बीआरटीएस कारीडोर के कट पाइंट लालघाटी की तरफ से आई एक तेज रफ्तार कार ने रईश और अशरफ को टक्कर मार दी और बैरागढ़ की तरफ भाग निकली।

इस हादसे में रईश के सिर और पैरों तथा अशरफ के सिर और शरीर में गंभीर चोट आई थी। समीर ने अन्य लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कुछ देर बाद ही अशरफ अली (18) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रईश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने समीर की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद चालक के खिलाफ धाराएं बढ़ा दी गई हैं। टक्कर मारने वाली कार का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *