Female sweeper hit by unknown vehicle, family members create ruckus in hospital

भोपाल में सफाईकर्मी की मौत के बाद हंगामा हुआ।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी भोपाल में एक महिला सफाईकर्मी को सुबह सफाई के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई है। इसके बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला सफाई कर्मी मायाबाई शाहपुरा इलाके में रविवार सुबह सड़क पर झाड़ू लगा रहीं थीं तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। लोगों ने मायाबाई को जेपी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नाराज परिजनों ने जेपी अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजन पांच लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। साथ ही परिजनों का कहना था कि माया के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।

परिजनों ने की नारेबाजी

इधर, नाराज परिजनों ने अस्पताल में निगम अधिकारी, परिषद अध्यक्ष और मेयर के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि हादसे के बाद कोई भी अधिकारी मायाबाई को देखने नहीं आया। इसके साथ ही निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और महापोर मालती राय  को लेकर भी परिजनों का गुस्सा जमकर फूटा। इनके खिलाफ भी परिजनों ने नाराजगी जाहिर की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *