
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल में रहने वाले अंकुर कुमार ओझा (20) मूल रूप से बिहार में सारण जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल वह सी-सेक्टर इंद्रपुरी में अपने दोस्त प्रवीण शंकर के साथ रहता है और कॉलेज में पढ़ता है। अंकुर ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को दोपहर के समय दोनों दोस्त कमरे पर सो रहे थे। जबकि रूम का दरवाजा भीतर से बंद नहीं था। शाम करीब साढ़े चार बजे नींद खुली तो देखा कि कमरे का गेट खुला हुआ है और कमरे में उसका और दोस्त प्रवीण का लैपटाप गायब है।
बता दें कि चोरी किए गए दोनों लैपटाप की कीमत एक लाख 40 हजार रुपये बताई गई है। कई दिनों तक तलाश करने के बाद भी जब लैपटाप का कुछ पता नहीं चला तो सोमवार को अंकुर ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इंजीनियर के मकान से कैमरा समेत हजारों का सामान चोरी
पिपलानी पुलिस के मुताबिक, जुनेद उर रहमान (43) सालिहा परिसर फेस-1, निजामुद्दीन कालोनी में रहते हैं और आईटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। 19 नवंबर की शाम करीब चार बजे वह मकान पर ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार समेत रायसेन चले गए थे। अगली सुबह करीब नौ बजे पड़ोसी ने फोन करके उनके घर ताला टूटे होने की जानकारी दी। जुनेद घर लौटे तो ताला टूटा मिला और आलमारी खुली पड़ी थी। चेक करने पर आलमारी में रखी टायटन कंपनी की हाथ घड़ी, चांदी की पायल, सात हजार रुपये नकदी, घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सामान गायब था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
महिला के सूने मकान से हजारों की चोरी
रातीबड़ में रहने वाली एक महिला के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर जेवरात और नकदी समेत लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। वारदात के समय पूरा परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, दुर्गा राय पत्नी दीपांकर राय (30) विशाल नगर फेस-2 रातीबड़ में रहती है और गृहणी हैं। रविवार को वह अपने मकान पर ताला लगाकर परिवार के साथ ग्राम बड़झिरी में रहने वाले भाई की शादी में शामिल होने गई थी। सोमवार दोपहर को पड़ोस में रहने वाली महिला ने उन्हें फोन करके बताया कि आपके घर का दरवाजा खुला हुआ है। उसके बाद दुर्गा घर पहुंची तो ताला टूटा मिला और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था।
आलमारी का लॉकर भी खुला हुआ था। चेक करने पर आलमारी के लाकर में रखा एक सोने का नेकलेस, एक सोने की अगूंठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, 30 हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान गायब था। पुलिस ने दुर्गा की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
असिस्टेंस प्रोफेसर के घर से नकदी, जेवर सहित लाखों का सामान चोरी
अयोध्या नगर में रहने वाले एक असिस्टेंट प्रोफेसर के सूने मकान से चोर जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। वारदात के समय वह दीपावली मनाने के लिए अपने गृहनगर चले गए थे। इसी इलाके में स्थित एक अन्य सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला, लेकिन वहां से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र खातरकर मूलत: बैतूल के रहने वाले हैं। फिलहाल वह सुरभि परिसर अयोध्या नगर में किराए से रहते हैं और एक निजी कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। बीते नौ नवंबर को वह घर पर ताला लगाकर परिवार समेत दीपावली मनाने के लिए बैतूल चले गए थे। सोमवार को मकान मालिक ने उन्हें फोन करके बताया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है। वीरेंद्र घर लौटे तो घर का सामान बिखरा मिला और अंदर रखी लकड़ी की अलमारी का ताला भी टूटा था।
चेक करने पर आलमारी में रखी सोने की दो चेन, सोने के एक जोड़ा कंगन, सोने की तीन जोड़ी अंगूठी, सोने की एक जोड़ी कान के झुमके, सोने का एक मुखड़ा, सोने की बच्चे की हाय चार नग, चांदी की दो जोड़ी पायल, चांदी की बिछिया, चांदी की एक जोड़ सिंदूरदानी, चांदी का एक सिक्का, चांदी की तीन जोड़ बिछिया, आठ जोड़ी चांदी के कंगन, चांदी की दो करधनी, एक चांदी का कमल छल्ला समेत अन्य सामान गायब था। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बदमाशों ने सूने मकान का तोड़ा ताला
अयोध्या नगर थानांतर्गत काकड़ा अभिनव होम्स में रहने वाले नवनीत रिछारिया दिल्ली में प्राइवेट काम करते हैं। पिछले दिनों वह दीपावली मनाने के लिए भोपाल आए थे। उसके बाद वापस दिल्ली लौट गए। मंगलवार को पड़ोसी ने उनके भाई को फोन लगाकर बताया कि नवनीत के मकान का ताला टूटा है। भाई घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने भाई को फोन लगाकर सामान के बारे में पूछा तो भाई ने बताया, घर में कोई भी कीमती सामान नहीं था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। मकान मालिक के लौटने पर चोरी किए गए सामान का पता चल पाएगा।