
सद्दाम।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
50 करोड़ की वक्फ संपत्ति पर कब्जा कर बेचने में दर्ज मुकदमे में माफिया अशरफ के साले सद्दाम का बी वारंट बनवाया जाएगा। पूरामुफ्ती पुलिस जल्द ही इसके लिए कोर्ट में अर्जी देगी। बी वारंट बनवाकर उसे कोर्ट में तलब कराया जाएगा और फिर मुकदमे में रिमांड की अर्जी दी जाएगी। उधर, मामले में मुख्य आरोपी मुतवल्ली असियम व उसकी पत्नी जिन्नत घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
सद्दाम बरेली जेल में बंद है। एसटीएफ ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था। एक दिन पहले पूरामुफ्ती में दर्ज मामले में वह बहन जैनब फातिमा व बड़े भाई जैद मास्टर संग नामजद हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि सद्दाम को पुलिस बी वारंट बनवाकर तलब करवाएगी। इसके बाद मुकदमे में उसका रिमांड बनवाया जाएगा। उधर, उसका बड़ा भाई जैद मास्टर भी काफी समय से गायब चल रहा है। बहन जैनब उमेश पाल हत्याकांड में वांंछित है और उसकी पहले से तलाश चल रही है। इसके अलावा वक्फ संपत्ति बेचने के मामले में मुख्य आरोपी मुतवल्ली व उसकी पत्नी समेत चार अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इनमें हटवा गांव का प्रधान व पूरामुफ्ती थाने का हिस्ट्रीशीटर सिवली व एक अन्य आरोपी तारिक शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस की एक टीम रविवार को उनके घरों पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिले। अफसरों का कहना है कि उनके हर संभव ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।