Shivpuri News Stopping fake voting was costly hence three people lost their lives

मकान पर चला बुलडोजर और मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरामपुर में तीन लोगों की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश नहीं, बल्कि 17 नवंबर को मतदान के दिन फर्जी वोट डालने से रोकना इस हत्याकांड की मुख्य वजह के रूप में सामने आया है। बता दें कि जिस भदौरिया परिवार के तीन लोगों की हत्या इस वारदात में हुई है, उन मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को जब वोट डाले जा रहे थे, उसे दौरान आरोपी पक्ष के कुछ लोगों के द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा था, जिसका विरोध करना मृतक परिवार के लिए महंगा पड़ गया। 

वहीं, बाद में भदौरिया परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। शुरुआती दौर में इस मामले में पुरानी रंजिश की बात कही गई। लेकिन अब मृतकों के परिवारजनों ने आरोप लगाए हैं कि इस मामले में पुरानी रंजिश के अलावा 17 नवंबर को मतदान वाले दिन फर्जी वोटिंग रोकना उनके लिए महंगा पड़ा है।

भदौरिया परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद रविवार को यहां पर तनावपूर्ण हालातों के बीच क्षत्रिय समाज से जुड़े हुए लोग यहां एकत्रित हो गए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया और आरोपी पक्ष कुशवाहा परिवार के घरों पर बुलडोजर चलाने की बात की। बाद में प्रशासन ने यहां पर आरोपी पक्ष के मकानों को अतिक्रमण मानते हुए इन पर बुलडोजर चलवा दिया। वहीं, दूसरी ओर अंत्येष्टि में जुटे भदौरिया परिवार के परिवारजनों ने आरोप लगाए कि पुरानी रंजिश के अलावा मतदान वाले दिन फर्जी वोट रोकने के कारण उनके परिवारजनों के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। जबकि तीन लोग कभी गंभीर रूप से घायल होकर ग्वालियर में इलाज के लिए भर्ती हैं।

कवरेज करने से भी रोका गया

जब मीडिया कर्मी इस गांव में कवरेज करने के लिए गए तो यहां पर पुलिस बल के द्वारा इन मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोका गया। स्थानीय मीडिया कर्मी चकरामपुर में अंदर वारदात स्थल पर जाना चाह रहे थे और जहां अतिक्रमण तोड़े गए हैं। वहां भी जाना चाह रहे थे, लेकिन वहां पर जाने से पुलिस बल के द्वारा मीडिया कर्मियों को रोक दिया गया। वरिष्ठ अधिकारी इस मामले में पूरे मामले से परदेदारी करते नजर आए। मीडिया कर्मियों ने इस मामले में गांव में कवरेज करने न जाने को लेकर जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो इन्होंने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया।

पूरे मामले की जांच हो : पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री राठखेड़ा

शिवपुरी के नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरामपुर गांव पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आता है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस से कुशवाह समाज से जुड़े हुए कैलाश कुशवाह मैदान में हैं।

बताया जा रहा है कि चकरामपुर गांव में अकेला भदौरिया परिवार है। जबकि दूसरी ओर यहां पर कुशवाह समाज के लोग अधिक संख्या में रहते हैं। 17 नवंबर को जो घटनाक्रम हुआ है, उसके पीछे पुरानी रंजिश तो एक कारण रही ही है। इसके अलावा मतदान वाले दिन वाले फर्जी वोट डालने को लेकर भी विवाद हुआ था। इस गांव में हत्याकांड के बाद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री और पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा मौके पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने परिवार जनों से बात की। बाद में कुछ पत्रकारों से चर्चा में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी इस मामले में कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें