Intact urns of Ram temple will reach 32 districts of Madhya Pradesh from 21st

21 से मध्यप्रांत के 32 जिलों में पहुंचेंगे राम मंदिर के अक्षत कलश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निमंत्रण पीले चावलों के माध्यम से घर घर पहुंचाया जायेगा। इसके लिए चावल का अक्षत कलश मध्य प्रांत में पहुंच गया है। अब यहां से इन कलशों को मंगलवार से प्रांत के जिलों में पहुंचाया जायेगा। इसके बाद इन्हें तहसील और गांव गांव तक पहुंचाया जायेगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने सारी तैयारियां कर ली हैं। मध्य प्रांत में 32 जिले हैं। बता दें, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नूतन मंदिर में श्री रामलला विराजमान होंगे। वर्तमान में इसका निर्माण चल रहा है। अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण के लिए पूजित अक्षत कलस मध्यप्रान्त आए हैं। 

ऐसी है परंपरा

अवध की परंपरा के अनुसार अक्षत (साबुत चावल, हल्दी और कुमकुम में रंग कर) देकर किसी शुभ कार्य की सूचना और निमंत्रण दिया जाता है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी इसी परंपरा अनुसार दिया जाएगा। विहिप के प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख जितेंद्र चौहान ने बताया कि मध्य प्रांत के अक्षत कलश को गुफा मंदिर में रखा गया था। अब यहां से इन्हें जिला प्रभारियों को सौंपा जाएगा। वे इन्हें आगे घर घर तक पहुंचाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें