MP News: भोपाल में 4 शिक्षक एवं 1 सहायक ग्रेड तीन निलंबित, 2 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने औचक निरीक्षण किया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को सुबह रुनाहा नजीराबाद एवं सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक  विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उनके निरीक्षण में कई शिक्षक और शिक्षिकायें अनुपस्थित मिले। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षिका के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी ने 4 शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित, 2 को कारण बताओं नोटिस एवं 2 आउटसोर्स ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की है। नजीराबाद की प्रभारी प्रधान अध्यापिका की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है।इस दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्री ऋतुराज सिंह, एसडीएम श्री विनोद सोनकिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर आशीष सिंह ने शास.उ.मा.वि.रूनाहा, शास. माध्य. शाला नजीराबाद, शा.मा.शा. सूरजपुरा  का औचक निरीक्षण किया एवं विद्यालयों की व्यवस्था का अवलोकन किया।

इन पर की गई कार्रवाई 

कलेक्टर के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षक सुशीला सोलंकी माध्यमिक शिक्षक, शुभम सिंह सहायक ग्रेड तीन,  कुमुद कुशवाह प्राथमिक शिक्षक, मीना चतुर्वेदी, प्रा.शि. एवं नानक प्रसाद अहिरवार, प्रा.शि. को निलंबित किया गया है। इसी के साथ नीलम शर्मा उ.मा.शि. एवं आरती त्रिपाठी उ.मा.शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले दो आउटसोर्स ऑपरेटर कान्हा मीणा एवं भजन गौर की सेवा समाप्त की गई है। शासकीय माध्यमिक विद्यालय नजीराबाद की प्रभारी प्रधान अध्यापिका की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है।

आंगनवाड़ी केंद्र मिला बंद, सेवा समाप्त

कलेक्टर ने सोमवार को ग्राम सूरजपूरा बैरसिया के आंगनवाड़ी केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। इस पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजकंवर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए साथ ही परियोजना अधिकारी प्रियंका दीवान का सात दिन का वेतन काटने एवं दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *