
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में युवती का दिनदहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है। दो बाइक सवार कॉलेज छात्रा को उठा ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक भिंड जिले में असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव की रहने वाली छात्रा का ग्वालियर के झांसी रोड बस स्टैंड से अपहरण हुआ है। युवती सेवढ़ा कॉलेज की छात्रा है। बताया जा रहा है कि युवती परिजनों के साथ बस से सुबह करीब साढ़े 9 बजे पहुंची थी। परिजन बस से सामान उतार रहे थे, तभी युवती पेट्रोल पंप के समीप बच्चे को टॉयलेट कराने ले गई थी। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और जबरदस्ती युवती को उठा लिया। वे उसे बाइक पर बैठाकर भाग निकले। ये पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गई। परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।