MP Election 2023: Entire village boycotted voting in Morena; Villagers says no school, no vote

वोट न डालने पर अड़े ग्रामीणों को समझाने में जुटे अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र की महाटोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बड़ापुरा गांव में 734 ग्रामीण मतदाताओं द्वारा पोलिंग बूथ नंबर 301 पर मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले स्कूल नहीं तो वोट नहीं। पिछले 10 वर्षों से बंद पड़े प्राइमरी स्कूल की मांग को लेकर वोट डालने का बहिष्कार किया है। उक्त गांव में कुशवाह समाज के लोग निवास करते हैं।

सरपंच शिवचरन कुशवाह और एक युवा दीपक पटेल का कहना है कि उनके गांव के तीन सौ से अधिक बच्चे गांव में विद्यालय न होने के कारण अन्य गांव में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं इस वजह से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गांव में बंद पड़े स्कूल की मांग जिलाधीश से लेकर राजनीतिक नेताओं तक का कई बार की जा चुकी है। लेकिन सभी ने झूठे आश्वासन देकर उन्हें अभी तक गुमराह किया है। आज सभी ग्रामीणजन एकजुट होकर के वोट न डालने का मन बना चुके हैं।

पिछले छह घंटे तक पोलिंग बूथ पर कोई भी ग्रामीण मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा है। बड़ापुरा पोलिंग बूथ पर वोट न डालने की खबर सुनकर तहसील बानमोर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और गांव वालों को समझाया। लेकिन गांव वाले वोट डालने तैयार नहीं हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *