MP Election 2023 Narayan Tripathi party raised a big demand before the Election Commission

नारायण त्रिपाठी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विंध्य जनता पार्टी के प्रमुख व बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने चुनाव आयोग के सामने बड़ी मांग उठाई है। त्रिपाठी ने अपनी इस मांग के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को पत्र भी सौंपा है।

त्रिपाठी का कहना है कि डाक मत पत्रों का परिणाम ईवीएम की गणना शुरू होने से पहले ही बताया जाए। त्रिपाठी ने डाक मत पत्रों के साथ छेड़छाड़ कर परिणामों में बदलाव किए जाने की आशंका जाहिर की है। बता दें, अभी डाक पत पत्रों की गिनती सबसे पहले की जाती है। लेकिन उसका परिणाम ईवीएम की गणना के सभी राउंड पूरे होने के बाद ही बताया जाता है।

 

विंध्य जनता पार्टी ने उतारे हैं प्रत्याशी 

नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी बनाई है। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में करीब 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। त्रिपाठी भी विंध्य जनता पार्टी से मैहर सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं, इस बार अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ दिव्यांग और 80 साल के बुजुर्ग मतदाताओं ने डाक मत से वोटिंग की है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें