MP Election: Former Sarpanch shot in Morena election Ranjit's move, referred to Gwalior in critical condition

मुरैना में घायल पूर्व सरपंच से पूछताछ करती पुलिस।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज मतदान का दिन हिंसा भर रहा दिमनी विधानसभा के साथ-साथ जिले की अन्य विधानसभा में पथराव और फायरिंग की घटनाएं सामने आईं। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद यहां घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बताया जा रहा है कि अभी बाइक से आधा दर्जन बदमाशों ने बीजेपी समर्थक पूर्व सरपंच को गोली मारी है। घटना कोतवाली थाना इलाके के गणेशपुर की है। गंभीर रूप से घायल पूर्व सरपंच को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

बता दें आज मतदान के दिन जिले में जमकर फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई है। मतदान होने की साथ-साथ एक और बड़ी घटना सामने आई है। शहर की कोतवाली थाना इलाके की गणेशपुरा में रहने वाले भाजपा समर्थक और पूर्व सरपंच खेम सिंह के ऊपर दर्जन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें पूर्व सरपंच खेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल लाया गया उसके बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इस घटना का कारण वापसी चुनावी रंजिश बताया जा रही है। वहीं घायल पूर्व सरपंच के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे और उनके साथियों ने गोली चलाई है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि पूर्व सरपंच ने बताया है कि वह अपनी सिस्टर के घर से निकलकर गांव जा रहे थे। इस दौरान आधा दर्जन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें उन्होंने बताया है कि कोई प्रत्याशी का लड़का बताया जा रहा है। फिलहाल घायल पूर्व सरपंच को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *