
दलित परिवार पर हमला करते हुए दबंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव समापन के बाद ही दबंगों का दलितों पर कहर तेज हो गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पलपुरा गांव के परमारों ने एकजुट होकर खेरियन का पुरा में लाठी और कुल्हाड़ी से दलितों पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में दलित परिवार के सात लोग घायल हुए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पलपुरा ग्राम पंचायत के खेरियन का पुरा गांव के हार में माहौर समाज के तीन परिवार रहते हैं। पलपुरा गांव में रहने वाले राहुल परमार पक्ष के लोग खेरियन का पुरा पहुंचे और रामअवतार माहौर की करब के पास खड़े बेर के पेड़ की झाड़ियों को काटने लगे। रामअवतार माहौर ने जब झाड़ियों को काटने से मना किया तो इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी चल गई।
राहुल परमार पक्ष के लोगों ने रामअवतार माहौर के सिर में कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसे तीन टांके आए हैं। हमले में गजराज माहौर, मायादेवी माहौर, रामवती माहौर, पिता सहित रामाबाई माहौर, केशवती माहौर को गंभीर चोट आई है। इधर, दूसरे पक्ष के राहुल परमार, वीर सिंह परमार, रामराज और रोहित परमार को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज जारी है।
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि माहौर समाज के लोग थाने पर आए थे। उन्होंने बताया कि दबंग लोगों ने मारपीट की है, जिसको लेकर आरोपियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं, दूसरा पक्ष भी आया है उनकी शिकायत के बाद माहौर समाज के लोगों पर भी मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।