Moradabad: Elder brother stabbed to death in a house dispute, stabbed on the neck

मुरादाबाद में हत्या के बाद मौके पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद के वारसीनगर में गली नंबर चार में पॉलिश कारीगर परवेज (35) की छोटे भाई जमशेद ने चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच मकान के बंटवारे का विवाद था। वारदात के बाद हत्यारोपी जमशेद घर में ही मौजूद रहा। मुगलपुरा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात रविवार रात करीब नौ बजे की है।

पुलिस ने बताया कि दो मंजिले मकान में ये सभी मां शमा परवीन के साथ रहते थे। परवेज चाहता था कि मां उसे अलग मकान के एक हिस्से में अलग जगह दे दें। अपनी मां शमा परवीन और छोटे भाई से बंटवारे के लिए कह रहा था। वह मां और छोटे भाई से बंटवारे के लिए कहता रहता था। वारदात से पहले परवेज और उसकी मां में बंटवारे को लेकर कहासुनी हो रही थी।

इस बीच जमशेद वहां पहुंच गया। दोनों भाइयों के बीच कहासुनी होने लगी तो जमशेद ने चाकू से परवेज की गर्दन पर कई वार किए। लहूलुहान परवेज की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जमशेद से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

शक ने घोला भाइयों में बंटवारे का जहर

वारसीनगर गली नंबर चार में बड़े भाई परवेज (35) की छोटे भाई जमशेद द्वारा चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले की बुनियाद में शक भी बड़ा कारण है। आसपास के लोगों से बातचीत के बाद पुलिस को पता चला है कि परवेज अपने छोटे भाई जमशेद के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते ही वह मां से बंटवारा करके घर में अलग जगह देने की मांग कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि दो मंजिला मकान ही पहली मंजिल पर परवेज और उसके एक बड़े भाई गुड्डू का परिवार रहता है। भूतल स्थित कमरे में उसकी मां और छोटा भाई जमशेद रहते हैं। जमशेद की शादी नहीं हुई थी। चार भाइयों में परवेज तीसरे नंबर का था। उसका सबसे बड़ा भाई पप्पू रामपुर दोराहे पर रहता है।

जमशेद के चाल-चलन पर शक के कारण परवेज मकान में अलग स्थान देते हुए मां से बंटवारे की मांग कर रहा था। इसकी कहासुनी के बीच ही जमशेद की गर्दन पर चाकू मारकर हत्या कर दी।हत्या की सूचना मिलते ही मुगलपुरा थाना प्रभारी मनोज सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

थोड़ी देर में ही एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने आंगन में पड़े परवेज के शव के पास से नमूने लिए। पुलिस ने शव मोर्चरी भेजा। पुलिस ने मकान पर जांच के लिए अपना ताला लगा दिया है।

… नहीं मारता तो वह मुझे मार देता

पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी जमशेद का पुलिस से कहना था कि वह बड़े भाई परवेज की हत्या नहीं करना चाहता था। मौके पर स्थिति ऐसी बनी कि यदि मैं उसे नहीं मारता तो वह मुझे मार देता। इसी कारण उसका काम तमाम कर दिया, जबकि मौके पर हकीकत कुछ और था। मौके पर भी दोनों के बीच संघर्ष के निशान पड़े थे। पुलिस ने मकान में ताला बंद कर दिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें