Go Pujan performed at Shri Krishna birth place including Vrindavan Radha Kund On occasion of Gopashtami

गोशालाओं में देसी-विदेशी भक्तों ने गोपाष्टमी के अवसर पर पूजन किया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोपाष्टमी के पर्व पर सोमवार को विभिन्न संस्थाओं व स्थानों पर गायों का पूजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, रतनलाल फूलकटोरी देवी विद्यालय सहित गोशालाओं में भी गोपूजन हुआ। श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में विराजमान श्रीकेशवदेव के प्रांगण ने सोमवार को गोचारण-अभ्यारण्य का स्वरूप ही गृहण कर लिया। 

यमुना पुलिन में गऊओं के पीछे हाथ में लकुटी लिये ग्वालबालों संग बालकृष्ण का स्वरूप व वृक्षावलियों की सज्जा द्वापर के उस अलौकिक दृश्य को साक्षात कर रही थी। इसके दर्शन कर भक्तगण निहाल हो उठे। संस्थान की गोशाला में संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, महापौर विनोद अग्रवाल ने वैदिक रीति से गो पूजन किया। अनुराग पाठक, विंध्येश्वरी प्रसाद अवस्थी, नारायण राय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः- UP: पिता के पेड़ काटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, हाथों में इकलौते बेटे के निकल गए प्राण… बिलख पड़ा परिवार

श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के संस्थापदक पं. अमित भारद्वाज के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने श्री राधाकृष्ण गोशाला जयसिंह पुरा में गायों को मेंहदी, कुमकुम, वंदनी, ओढ़नी व पुष्पहारों से श्रृंगारित कर पूजन-अर्चन कर आरती उतारी। शशांक पाठक, सुमंत कृष्ण शास्त्री, हर्षवर्धन शास्त्री, आचार्य लालजी भाई शास्त्री आदि मौजूद रहे।

रतनलाल फूलकटोरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह व विद्यालय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने छात्राओं को गोमाता की महिमा के बारे में बताया। कार्यक्रम संयोजन श्वेता खण्डेलवाल ने किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *