
Mainpuri: प्रधान डाकघर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रधान डाकघर में हुए गबन की जांच में हो रही देरी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है। मामले में गरीबों को न्याय दिलाने के लिए सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की है। इसके लिए जिलाधिकारी और पोस्ट मास्टर जनरल आगरा को पत्र भेजा गया है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने बताया कि प्रधान डाकघर में गबन सामने आए तीन माह से अधिक का समय हो चुका है। इसके बाद भी अब तक जांच के नाम पर केवल खानापूरी की जा रही है। खाताधारक खुद ही सामने आकर गबन के मामले उजागर कर रहे हैं, लेकिन जांच के नाम पर केवल अधिकारी समय काट रहे हैं। उन्होंने पत्र में डाक विभाग में वर्तमान में तैनात अधिकारियों के रहते जांच संभव न होने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: सांस और हार्ट की दिक्कत से परेशान तीन मरीजों की मौत, हालत बिगड़ने पर पांच किए गए रेफर
उन्होंने जिलाधिकारी और पोस्ट मास्टर जनरल आगरा को पत्र भेजकर मामले की सीबीसीाईडी जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि मामले की सीबीसीआईडी जांच में होने पर बड़ा गबन सामने आ सकता है। इसमें अधिकारियों की भी गर्दन फंसेगी। इसीलिए मामले को अधिकारी दबाने में जुटे हुए हैं।
पुलिस कार्रवाई में भी शिथिलता बरतने की कही बात
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधान डाकघर में हुए गबन में पुलिस कार्रवाई में भी शिथिलता बरती जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी न तो गबन करने वाले कर्मचारी की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही जांच में अधिकारियों से कोई पूछताछ हुई है। गबन जैसे संगीन मामले में भी आखिर इतनी ढिलाई क्यों बरती जा रही है।