पिता, पुत्र सहित चार लोगों पर लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
जाखलौन(ललितपुर)। थाना जाखलौन पुलिस ने युवती को जबरन जहर खिलाने का चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव एक युवक उसे परेशान करता था, इसकी शिकायत पुलिस की गई, लेकिन पुलिस ने जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको जहर खिला दिया। पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया।
थाना जाखलौन अंतर्गत एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि गांव का ही अंकित उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई, तो पुलिस ने आरोपी का चालन शांतिभंग धाराओं में कर दिया, जिससे उसके हौसले बुलंद हो गए, जिसके चलते शनिवार को उसकी पुत्री जब अपने चाची के घर जा रही थी, तभी रास्ते में अंकित, महेश, भुजवल व पवन ने उसकी पुत्री को जबरन जहर खिला दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने उसकी पुत्री को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने पीड़ित पिता के तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा 307, 328 में मामला दर्ज किया है।