Father and sister murdered for not marrying and opposing drug addiction

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में पिता और बहन की हत्या के बाद फरार आरोपी पुल्कित धामन्दे बेखौफ घूम रहा है और पुलिस उसकी लोकेशन भी ट्रेस नहीं कर पा रही है। पांच दिन पहले पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन गोवा में मिली थी जिसके बाद से पुलिस खाली हाथ है। पुलिस को जानकारी मिली है कि शादी नहीं करने और नशे का विरोध करने से वह अपने पिता से नाराज रहता था। इसी बात पर अक्सर उसकी पिता से नोंकझोंक भी होती थी। पुल्कित मेंटल डिसऑर्डर से पीड़ित है। 

संयोगिता गंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए डबल मर्डर केस के आरोपी पुल्कित की लोकेशन गोवा में मिली थी। पुलिस ने गोवा क्राइम ब्रांच से संपर्क कर आरोपी की फोटो भी भेजी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इंदौर से जाने के बाद वह दो शहरों में एटीएस से पैसे निकाल चुका है। आरोपी की पहली लोकेशन गुजरात के वडोदरा में मिली थी, जहां पर उसने एटीएम से कुछ रुपए निकाले थे। बैंक से कंफर्मेशन मिलते ही पुलिस वडोदरा पहुंची थी लेकिन आरोपी वहां से भी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस को आरोपी की लोकेशन गोवा में मिली।

रूप बदलने में माहिर है पुल्कित

पुल्कित के बारे में यह भी पता चला है कि वह रूप बदलने में माहिर है। वह कुछ समय पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से लौटकर अपने घर आया था। पिता ही उसे नशा मुक्ति केंद्र से घर लाए थे जबकि मां इस बात के विरोध में थीं और पुल्कित के घर आने पर वह छोटी बेटी को लेकर दूसरे घर रहने चली गईं थी। 

क्या है पूरा मामला

संयोगितागंज पुलिस को 8 नवंबर की शाम को सूचना मिली थी कि नौलखा इलाके के वसुधैव कुटुम्बकम् अपार्टमेंट में रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उसकी बेटी की हत्या की गई है। पुलिस जब मौक पर पहुंची तो बंद फ्लैट में एसबीआई से रिटायर्ड कमल किशोर धामन्दे (76) और उनकी बेटी रमा अरोरा (53) के शव मिले। पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि मृतक के बेटे पुल्कित द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। वो 48 घंटे तक दोनों के शवों के पास ही बैठा रहा। घटना के बाद से वह लापता है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें