MD of pharma company marries second time, first wife files dowry harassment case

पहली पत्नी मंजू के साथ योगेश
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


फार्मेसी कंपनी के एमडी पर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। शिकायत में पत्नी ने सास ससुर पर भी आरोप लगाए हैं। पत्नी ने यह केस पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद लगाया है। पहली पत्नी ने शिकायत में यह भी कहा है कि उन्होंने मुझे धोखे में रखकर दूसरी शादी की है। पुलिस ने धमकाने, धोखे में रखकर दूसरी शादी करने और दहेज प्रताड़ना में केस दर्ज किया है। 

मामला हीरा नगर का है। हीरा नगर पुलिस ने बताया कि भोपाल निवासी मंजू लड़इया और योगेश की शादी सात साल पहले हुई थी। उन्होंने कोर्ट मैरिज की और 2016 में दोनों हांगकांग चले गए। 2017 में एक साल बाद दोनों ने धार्मिक रीति-रिवाज से शादी की। दोनों के परिवार भी योगेश और मंजू की शादी से खुश थे। पहली पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद पति नौकरी के सिलसिल में टूर पर जाते थे तो सास परेशान करती थी। धीरे-धीरे यह कहासुनी बढ़ती गई और कई बार सास ने उसे पीट भी दिया। मंजू ने पुलिस को बताया कि पति योगेश ने पहले तो मेरा सपोर्ट किया लेकिन बाद में वे भी सास के साथ मिलकर मुझे पीटने लगे। 

मारपीट के बाद दहेज मांगा

मंजू ने बताया कि मैं ससुराल में सब अत्याचार सह रही थी लेकिन कुछ दिन के बाद मुझसे पैसों की मांग की जाने लगी। पति ने कहा कि बिजनेस शुरू करना है अपने माता-पिता से 20 लाख रुपए लेकर आओ। मैं परेशान हो गई और जुलाई में भोपाल अपने मायके चली गई। मैं जब तीन बाह बाद अक्टूबर में ससुराल लौटी तो सास-ससुर ने साथ में रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैं पति के साथ अलग रहने लगी। अलग रहने पर पति कई बार घर नहीं आते थे। जब मुझे शंका हुई तो पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। यह शादी संचार नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में हुई थी। योगेश ने यहां दिव्या शर्मा नाम की लड़की से शादी की थी। 

सास ससुर ने घर से भगा दिया

मंजू ने बताया कि जब सास-ससुर से इस बारे में बात की तो उन्होंने दूसरी शादी की बात को सही बताया। उन्होंने कहा कि वे मुझे घर में नहीं रखना चाहते। मैंने अपने माता-पिता और भाई को इंदौर बुलाया और हम सभी ने पति योगेश और सास-ससुर से बातचीत की लेकिन उन्होंने हम सभी को घर से भगा दिया। इसके बाद मैंने केस दर्ज करवाने का फैसला किया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें