
तीन दिसंबर को स्टेडियम में होगी मतगणना।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर जिले की 9 सीटों पर हुए मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी कर ली है। इसके लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, उन्हें पत्र भेजे गए है। दिसंबर को मतगणना नेहरु स्टेडियम में होगी और 20 लाख से ज्यादा वोट 10 घंटों में गिने जाएंगे।
जो उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे, उन्हें निर्वाचन आयोग प्रमाण पत्र देगा। 9 विधानसभा सीटों की गिनती 9 कक्षों में होगी। राऊ,सांवेर और देपालपुर विधानसभा सीट की गिनती पहली मंजिल पर की जाएगी।
हर विधानसभा क्षेत्र में 14 राउंड में गिनती की जाएगी। सबसे पहला परिणाम तीन नंबर विधानसभा को दोपहर ढाई बजे तक आ जाएगा। इस विधानसभा सीट में सबसे कम 193 बूथ है और मतदान भी 71 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा सबसे आखिर में पांच नंबर विधानसभा का परिणाम आएगा। इस विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 2.79 लाख वोटों की गिनती की जाएगी, जो रात सात बजे तक होगी।
सुबह दस बजे से आने लगेंगे रुझान
मतगणना के रुझान सुबह दस बजे से आने शुरू हो जाएंगे। स्टेडियम के बाहर खड़े लोगों के लिए भी हर चरण में हुई वोटों की गिनती की जानकारी दी जाएगी। मतगणना के लिए डेढ़ हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल पर बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर में एक नंबर,तीन नंबर,पांच नंबर, महू और राऊ में कांटे की टक्कर है और सबसे ज्यादा इन सीटों के परिणाम जानने की रुचि लोगों को है।