Bhopal: Half yearly examinations of class 9th and 11th will start from 6th December.

परीक्षा देते परीक्षार्थी
– फोटो : संवाद

विस्तार


कक्षा 9वीं एवं 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही हैं और स्कूलों में 50 प्रतिशत पढ़ाई भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इस बार विधानसभा चुनाव से लेकर ट्रांसफर एवं वरिष्ठता सूची जारी होने जैसे कई कारण सामने आए हैं।

कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में अब सिर्फ 15 से 17 दिन बचे हैं। इस बार अगस्त से लेकर नवंबर तक विभाग में विभिन्न कार्यों के चलते उथल-पुथल चलती रही। सबसे पहले वरिष्ठता सूची जारी हुई। इस वरिष्ठता सूची के चलते कई शिक्षक इधर से उधर हुए और फिर स्थानांतरण सूची जारी की गई और इसके बाद दीपावली का अवकाश आ गया और चुनाव की ट्रेनिंग भी विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को निपटे हैं। अब 20 नवंबर से ही स्कूल ठीक ढंग से लगा पाएंगे। 

अब अर्धवार्षिक परीक्षा में मात्र 15 दिन बचेंगे। इन 15 दिनों में मतगणना भी होनी है और इसमें भी शिक्षकों को लगाया जाएगा। ऐसे में कक्षा 9वीं और ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। छह दिसंबर से शुरू होने वाली है। अर्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर तक चलेंगी और इसके बाद 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा भी होनी हैं। चुनाव एवं विभिन्न कार्यों के चलते इस बार पर पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है। अब परिणाम कैसा आएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें