Bhopal Crime: Raid on spa center, seven including three girls, 2 customers, manager and operator arrested

स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। (सांकेतिक चित्र)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भोपाल की मिसरोद पुलिस ने शनिवार रात अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद आशिमा मॉल के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापे के दौरान सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर तीन युवतियों, दो ग्राहकों, मैनेजर और संचालक समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में अपराध जमानती होने के कारण सभी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि आशिमा मॉल के पीछे स्थित इवा स्पा एंड वेलनेस सेंटर पर मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें महिला कर्मचारियों को भी शामिल किया गया। एक पुलिस कर्मचारी को सादे कपड़ों में ग्राहक बनाकर सेंटर पर भेजा गया। कर्मचारी का इशारा मिलने के बाद पुलिस टीम ने सेंटर पर छापा मारा तो तीन युवतियां और दो ग्राहक मिले। इसके साथ ही सेंटर की महिला मैनेजर और संचालक को भी पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक सामग्री मिली, जिसे जब्त किया गया है।

महिला मित्र के साथ चला रहा था सेंटर

स्पा सेंटर का संचालन रिहान द्वारा किया जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर सेंटर चला रहा था। कृष्णा और ब्रज नामक दो युवक मसाज कराने के लिए पहुंचे थे, जिन्हें आरोपी बनाया गया है। पकड़ी गई तीनों युवतियों की उम्र 22 से 28 साल के बीच बताई गई है। वह भोपाल की ही रहने वाली हैं। पुलिस का कहना है कि मसाज के नाम पर यहां अनैतिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *