
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली में विवाद के कारण पत्नी अलग रहने लगी तो पति ने उसे बदनाम करने के लिए हदें पार कर दीं। विवाहिता और उसके परिजनों के वीडियो और फोटो एडिट कर पति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिए। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बिथरी थाना क्षेत्र की महिला की शादी भोजीपुरा क्षेत्र में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। बाइक नहीं मिलने पर पति ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया। रामगंगानगर चौकी पर दोनों पक्षों में अलग रहने का फैसला हुआ था। इसके बाद भी पति उससे रास्ते में मारपीट करता था।
ये भी पढ़ें- Bareilly: घर में टूटी मिलीं चूड़ियां, खेत में घसीटने के निशान, इस हाल में मिली विवाहिता की लाश, कांप गई रूह
विवाहिता का आरोप है कि पति ने उसके, उसकी मां, भाभी और बहन के फोटो व वीडियो एडिट कर अश्लील बनाए और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिए। पीड़िता ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।