
auraiya suicide case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले में बरकापुर्वा निवासी रोहित ने 18 नवंबर को जहरीला पदार्थ खाने से पहले मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया। इसमें बताया कि किन-किन लोगों ने उसे धमकाया। वह इस बात से ज्यादा व्यथित था कि प्रेमिका भी परिजनों के सुर में सुर मिला रही थी।
तीन मिनट 57 सेकेंड के वीडियो ने रोहित की आत्महत्या का सच सबके सामने ला दिया। वीडियो में रोहित जहरीला पदार्थ खाने से पहले कह रहा है कि सत्तार और उसका बेटा सलमान उसके घर आए। युवती का मौसा बंटी भी साथ था। इन लोगों ने धमकी दी कि भैंसे जैसा काटेंगे। दोबारा जेल भेजेंगे।
परिवार और जमानतगीरों को भी जेल भेजेंगे। रोहित ने बताया कि परिजनों ने युवती और उसके सामने धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। युवती परिजनों के सुर में सुर मिला रही थी। शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त ने उसे झकझोर दिया। रोहित ने वीडियो में बताया कि प्रेमिका के धर्म परिवर्तन की शर्त पर अड़ जाने पर वह निराश हो गया।