DM reviewed development works on Chief Minister Dashboard in Mainpuri

मैनपुरी में विकास कार्यों की समीक्षा करते डीएम अविनाश कृष्ण सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा की। खराब प्रगति पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी का अगले आदेश तक वेतन रोकने के आदेश दिए। बैठक से अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी नलकूप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को चेतावनी जारी की है।

डीएम ने कहा कि किसी भी योजना में जनपद सी-श्रेणी में न रहे। कई योजनाओं में अभी जनपद सी-श्रेणी में है। संबंधित अधिकारी 25 नवंबर तक प्रयास कर कम से कम बी-श्रेणी में लाकर प्रगति में सुधारें। नोडल अधिकारी ध्यान दें कि आवश्यकता पड़ने पर मरीज तक निर्धारित समय में एंबुलेंस पहुंचे। प्रसव के बाद डिस्चार्ज होने पर प्रसूता को 102 एंबुलेंस से उसके घर तक भेजा जाए। 

यह भी पढ़ेंः- Etah News: नहीं रुक पा रही डीएपी खाद की कालाबाजारी, किसान परेशान; डीएम के आदेश की भी उड़ रहीं धज्जियां

डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। खंड विकास अधिकारी भी अपने स्तर से संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करें। आवास निर्माण की प्रगति सुधारें। निर्माणाधीन 591 आवासों का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। उपायुक्त उद्योग शेष एमओयू के उद्यमियों से निरतंर संपर्क कर धरातल पर क्रियान्वयन कराएं। 

यह भी पढ़ेंः- UP: सरकारी योजना का लाभ ले रहे ऐसे लोग सावधान, राशन कार्ड से हटाए जाएंगे नाम; तैयारियां शुरू होगा सत्यापन

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपयुक्त मनरेगा पीसी राम, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता, सानिया सोनम एजाज, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पांडेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार शुक्ला मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें