kailash vijayvargiya sanjay shukla viral video

सड़क पर विजयवर्गीय और शुक्ला का आमना सामना।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और तीन दिसंबर को फैसला आना है। सरकार किसकी बनेगी इसमें तो अभी वक्त है लेकिन प्रत्याशियों की तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इंदौर की सर्वाधिक चर्चित सीट विधानसभा एक में मतदान के दिन भी तनातनी हो गई। यहां से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला आमने सामने हो गए। सड़क पर दोनों टकराए और बातों ही बातों में दोनों ने एक दूसरे पर छींटाकशी की। दोनों की इस बातचीत का Viral Video सामने आया है। 

कैसे हुआ आमना सामना

भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का आमना-सामना हो गया। बताया जा रहा है कि यह 17 नवंबर को मतदान वाले दिन का वीडियो है। वीडियो में संजय शुक्ला कह रहे हैं वोटिंग का दिन है, बाहरी यहां क्यों घूम रहा है। इसके बाद संजय ने कहा बाहर के लोगों को लेकर घूम रहे हो शर्म नहीं आती। संजय की बात सुनकर विजयवर्गीय रुक जाते हैं और संजय को हाथ दिखाकर कहते हैं काम कर तेरा। विजयवर्गीय के यह कहते ही उनके आसपास चल रहे कार्यकर्ता कहते हैं कि हम इसी विधानसभा के हैं। इसके बाद जय जय सियाराम के नारे लगना शुरू हो जाते हैं। इसके बाद विजयवर्गीय संजय की तरफ हाथ से इशारा करते हुए सामने से निकल जाते हैं। 

बाहरी लोगों पर विवाद

इस वीडियो में संजय शुक्ला ने आपत्ति लेते हुए विजयवर्गीय से कहा कि बाहर के लोगों को लेकर घूम रहे हो। विधानसभा के लोगों को लेकर घूमो। तभी कार्यकर्ता बोल पड़े कि हम सब इसी विधानसभा के हैं। इस समय विजयवर्गीय चिंटू वर्मा को लेकर जनसंपर्क कर रहे थे। चिंटू वर्मा देपालपुर निवासी हैं और भाजपा ग्रामीण के जिला महामंत्री हैं। वे खुद भी वीडियो में दिख रहे हैं।

बाहरी और बेटा 

यहां के चुनाव में बाहरी और बेटे की बात चर्चा में रही। संजय शुक्ला हमेशा यह कहते रहे कि मैं यहां की जनता का बेटा हूं और कैलाश विजयवर्गीय बाहरी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि कैलाश बाहरी क्षेत्रों के लोगों को साथ में लेकर प्रचार कर रहे हैं। 

कब का है वीडियो

वीडियो पर चिंटू वर्मा का कहना है कि यह कुछ दिन पहले का हो सकता है क्योंकि मैं लगातार यहां पर प्रचार कर रहा हूं। वहीं संजय के समर्थकों का कहना है कि यह वीडियो 17 नवंबर का ही है। यह वीडियो चिंटू ने भी सोशल मीडिया पर जारी किया है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *