Four people died in the collision between two bikes in Tikamgarh

दो बाइकों में टक्कर।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


टीकमगढ़ जिले के बुडेरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम दो बाइको में  आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। हादसा मूड़ीखेरा गांव के पास हुआ। शवों को जिला अस्पताल लाया गया है। 

बुडेरा थाने के ग्राम मूड़ीखेरा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर किया है। 

पुलिस ने के अनुसार सुकनाई निवासी जितेंद्र लोधी अपनी पत्नी गुड्डी लोधी को बाइक से सुंदरपुर छोड़ने जा रहा था। उसकी बाइक पर नंदलाल लोधी भी सवार थे। मूड़ीखेरा के पास सामने से बाइक पर आ रहे गनियानी निवासी विक्रम लोधी और अरविंद लोधी की बाइक से इनकी बाइक टकरा गई। भीषण टक्कर में पांचों बुरी तरह से जख्मी हुए। जब मौके पर लोग पहुंचे तो महिला को छोड़कर बाकी सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

हादसे के सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस इन पांचों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं। अस्पताल में डॉक्टरों ने जितेंद्र लोधी, नंदलाल लोधी, विक्रम लोधी और अरविंद लोधी को मृत घोषित कर दिया। महिला गुड्डी की हालत नाजुक होने पर उसे तत्काल झांसी के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने इन लोगों के परिजनों को सूचना दे दी है। चारों के शव पोस्ट मार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिए गए है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें