MP Election 2023: After voting, the candidates got tired, some took rest, some went to Devdarshan.

कांग्रेस प्रत्याशी पिंंटू जोशी दोपहिेया पर घूमे।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


महीनेभर से लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त उम्मीदवारों ने शनिवार को थकान उतारी। कोई देवदर्शन करने गया तो किसी ने घर पर ही आराम किया और परिजनों के साथ वक्त बिताया। एक नंबर के भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने नेताओं से मुलाकात की।

दो नंबर के भाजपा उम्मीदवार रमेश मेंदोला देवदर्शन के लिए शहर से बाहर गए। कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला परिवार सहित उज्जैन गए और महाकाल की पूजा की। इसके बाद इंदौर लौटकर समर्थकों से मिले।

पटवारी ने बहाया जिम में पसीना

राऊ कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी सुबह सायकल लेकर क्षेत्र में निकल पड़े। उसके बाद जिम में पसीना बहाया। कांग्रेस उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल दिन भर घर पर रहे। शाम को अपने समर्थकों से मिले। महेंद्र हार्डिया घर पर टीवी पर चुनाव से जुड़े कवरेज देखते रहे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बूथवार मतदान के बारे में बातचीत की।

चार नंबर विधानसभा सीट के उम्मीदवार राजा मंधवानी सुबह थोड़ी देर से उठे। फिर पेपर पढ़ा। उन्होंने भी ज्यादातर समय परिवार के साथ ही बिताया। तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला बड़ा गणपति मंदिर में दर्शन करने गए,जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी एक्टिवा लेकर क्षेत्र में निकल गए और अपने समर्थकों से मुलाकात करते रहे। शाम को वे मंदिर में दर्शन के लिए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें