
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश का इंदौर जिला देश में स्वच्छता के मामले में अव्वल रह रहा है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में अग्रणी है तो इस वर्ष विधानसभा के चुनाव में मतदान करने में कहां पीछे रहने वाला था। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुए मतदान के अंतिम आंकड़े आ चुके हैं। इसलिए यह अब स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि इंदौर के नागरिकों ने विधानसभा 2018, लोकसभा 2019 और नगर निगम 2022 के चुनावों से ज्यादा इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में हिस्सा लिया है।
पिछले तीन चुनावों में हुए मतदान का टूटा रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव 2019 से अधिक मतदान इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में हुआ है। लोकसभा चुनाव से करीब चार प्रतिशत अधिक मतदान किया गया है। जबकि 2022 में स्थानीय नगर निगम के चुनाव से भी अधिक मतदान विधानसभा 2023 में हुआ है। नगर निगम में पार्षद सामान्य नागरिक के ज्यादा करीबी होते हैं, विधानसभा उम्मीदवार के बजाय। फिर भी नगर निगम के मतदान के आंकड़ों को पीछे छोड़ इस साल का चुनाव अग्रणी रहा है। इंदौर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 4 और 5 में मतदान प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 और 4 में अन्य क्षेत्रों से अधिक मतदान हुआ जो एक नजर में कीर्तिमान है।
इन क्षेत्रों में हुआ कम मतदान
विधानसभा चुनाव 2023 में सांवेर, देपालपुर और महू में मतदान पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम हुआ है। सांवेर में 0.8, देपालपुर में 0.13 और महू में 2.03 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में कम हिस्सा लिया है। जबकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार और स्थानीय उम्मीदवार बार-बार अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह कर रहे थे।
नगर निगम के चुनाव में हुए मतदान को भी पीछे छोड़ा
नगर निगम चुनाव 2022 में हुए मतदान से अगर इस वर्ष के विधानसभा चुनाव के मतदान की तुलना करें, वह भी इंदौर विधानसभा 1 से 5 तक के क्षेत्रों में तो करीब आठ प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। राऊ के भी कुछ क्षेत्र नगर निगम सीमा में शामिल हैं। लेकिन हम एक अनुमानित तौर पर नगर के क्षेत्रों को देखें तो अधिक मतदान के आंकड़े सामने आ रहे हैं। इंदौर जिले में नौ विधानसभा सीटों पर 92 उम्मीदवारों (85 पुरुष और सात महिलाओं) का भाग्य मशीनों में कैद हो गया है। ये सभी मशीनें स्ट्रांग रूम में रखी जा चुकी है। इंदौर जिले के कुल मतदाता 27,62,507 में 20,38,454 ने यानी 73.79 प्रतिशत ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अब इंतजार है तीन दिसंबर का जिस दिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।