Mohammed Shami: Shami took Australia's wicket, villagers jumped in excitement

मोहम्मद शमी के विकेट लेने के बाद उत्साहित ग्रामीण
– फोटो : संवाद

विस्तार


विश्वकप का फाइनल मैच शुरू होते ही मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर का माहौल बदल गया। सुबह से ही गांव में पूरे इलाके से लोग जुटने शुरू हो गए थे। इसके साथ ही शमी के घर के बाहर मीडिया का भारी जमावड़ा लगा हुआ है।

फाइनल मैच में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलने उतरी तो लोग शमी की गेंदबाजी देखने के लिए उत्साहित हो गए। जब शमी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज का आउट किया तो लोग खुशी से उछल पड़े। उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शमी..शमी के नारे लगाने शुरू कर दिया। 

विश्वकप के फाइनल मैच के दौरान शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में सभी ढोल नगाड़ों के साथ थिकरते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि विश्वकप में भारत ही जीतेगा और शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।  सहसपुर अलीनगर में उत्सव जैसा माहौल है।

शमी के बड़े भाई हबीब और भतीजे अहमदाबाद में विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे हैं। घर पर अकेली मां अंजुम आरा लगातार टीम इंडिया के जीतने और मोहम्मद शमी के अच्छे प्रदर्शन के लिए दुआ कर रही हैं। उनका कहना है कि इंशाअल्लाह भारत वर्ल्ड कप जीतेगा।

सिम्मी (शमी) अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि मां अंजुम आरा शमी का नाम लेते ही भावुक हो जाती हैं। सहसपुर अलीनगर भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का गांव है। खेत में बनी पिच पर गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले मोहम्मद शमी अब दुनिया में छा गए हैं।

बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी आगे न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी धराशायी हो गई थी। इसके बाद से शमी का नाम हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है। देश दुनिया में मोहम्मद शमी की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *