
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक एनआरआई महिला से विमान में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह उदयपुर से जा रही थी तब विमान में सहयात्री ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इंदौर पहुंचने के बाद उसने यहां एरोड्रम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) राजेश दंडोतिया ने कहा कि यह मामला बृहस्पतिवार का है। अमेरिका से उदयपुर होते हुए इंदौर पहुंची एक एनआरआई महिला ने आरोप लगाया है कि उड़ान (फ्लाइट) में एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता अमेरिका में रहती है और वहां ट्रेनी पायलट है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।