loan crime case committed suicide Indore News

शेफ नरेन्द्र कैथवास
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में एक पिता ने आत्महत्या कर ली। वह अपने पीछे तीन बेटियां, पत्नी और मां को छोड़ गया। लोन की आखिरी किश्त बाकि थी और घर पर गुंडे धमक पड़े। गुंडों ने पिता को धमकाया और पत्नी, बेटियों और मां के बारे में भी अपशब्द कहे। परेशान पिता ने रात में जहर खा लिया। 

समूह लोन वालों ने धमकाया

मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सर्वहारा नगर का है। यहां रहने वाले नरेन्द्र पुत्र आशाराम कैथवास ने आत्महत्या कर ली। वह भंवरकुआ इलाके के रेस्टोरेंट में काम करते थे। नरेन्द्र ने पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए चार माह पहले लोन लिया था। एक किश्त बाकी होने के चलते शनिवार को लोन वाले घर पहुंचे और डराया-धमकाया। गुंडों ने परिवार को लेकर भी अपशब्दों को इस्तेमाल किया। बच्चों को लेकर भी धमकी दी। रात में डिप्रेशन के चलते शेफ ने जहर खा लिया। रिश्तेदार अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

घर में पत्नी, मां औऱ बेटियां बची

परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक नरेंद्र को उपचार के लिये शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे रिश्तेदार मनोज एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान नरेन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिजन के मुताबिक समूह लोन वाले धमकाने आए थे। इसके बाद नरेन्द्र ने आत्महत्या कर ली। परदेशीपुरा पुलिस रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी। नरेन्द्र के परिवार में उनकी तीन बेटियां, पत्नी और मां है। वहीं पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *