Indore fire accident Saturday night

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में शनिवार देर रात दो जगह आग लगने की घटनाएं हुई। एक जगह रेस्टोरेंट जल गया और दूसरी जगह रहवासी क्षेत्र में झाड़ियों में आग लगी जिसे फायर ब्रिगेड ने तुरंत बुझाया।

 

तिल्लौर खुर्द में रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, वहीं इंदौर हाईकोर्ट परिसर के पास रात तीन बजे आग लग गई। 

 

फायर ब्रिगेड को रीगल के पास पाकीजा शोरूम के सामने आग लगने की सूचना मिली थी। आग बिजली की केबल और झाड़ियों में लगी थी। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने काम शुरू किया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और तेजी से बढ़ रही थी फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए करीब 3000 लीटर पानी का उपयोग करना पड़ा।

 

जलती टंकियां बाहर निकाली 

तेजाजी नगर इलाके तिल्लौर खुर्द में भी नाश्ता पॉइंट रेस्टोरेंट में आग लग गई। फायर कर्मियों ने यहां आग से जलती गैस की टंकियां बाहर निकाली। यहां भी देर रात दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।

 

हालांकि आग लगने से यहां बहुत नुकसान हुआ। अंदर रखा फनीचर, फ्रीज, एलईडी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। यह रेस्टोरेंट आशीष पुत्र पुरुषोतम का बताया जा रहा है। 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें