india vs australia world cup final match indore events mandir 56 dukan mall hotels

नन्हे खिलाड़ियों के साथ खजराना मंदिर में हुआ हवन।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


वर्ल्ड कप क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत के लिए इंदौर में सुबह से ही पूजा पाठ का दौर चल रहा है। खजराना मंदिर समेत शहर के कई प्रमुख मंदिरों में टीम इंडिया के लिए पूजा की गई। वहीं दूसरी ओर नागरिकों की मैच दिखाने के लिए भी कई स्तर पर आयोजन किए गए हैं। शहर के होटल, माल्स और प्रमुख बाजारों में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि लोगों को स्टेडियम के जैसा आनंद आए। वे पूरे मैच को परिवार के साथ एक शानदार माहौल में एन्जाय कर सकें। 

बच्चों की इंडिया टीम बनाकर की पूजा

खजराना गणेश मंदिर में मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने पूजा पाठ विधि संपन्न कराई। हवन के दौरान क्रिकेट किट लेकर बच्चे भी बैठे थे। इन्हें भारतीय टीम के प्रतिनिधि के रूप में बैठाया गया था। पंडितों ने हवन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यहां गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ भी किया गया।

श्रद्धालुओं ने भी जीत के लिए प्रार्थना की

पं. अशोक भट्ट ने बताया कि भारतीय टीम अभी तक के सभी 9 मैच जीतकर नंबर वन बनी है। हमारी प्रार्थना है कि भारत नंबर वन बना रहे। फाइनल मैच जीतकर वह सीरीज पर कब्जा करे। खजराना मंदिर के अलावा शहर के कई मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं की गईं। श्रद्धालुओं ने भी भगवान के दर्शन करने के साथ ही भारतीय टीम के लिए जीत की प्रार्थना की। कई मंदिरों में टीम इंडिया की फोटो रखकर पूजा की गई। 

शहर के प्रमुख बाजारों में लाइव स्ट्रीमिंग

शहर के प्रमुख बाजारों, माल्स और होटलों में मैच का लाइव स्ट्रीमिंग किया गया है। कई सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं ने भी अपने सदस्यों के लिए मैच का शो आयोजित किया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *